Friday, February 1, 2008

संजय झा की चकाचक मुंबई

मुंबई। युवा निर्देशक संजय झा मुंबई और सफाई पर केंद्रित अपनी फिल्म चकाचक मुंबई की तैयारी कर रहे हैं। इस महीने फ्लोर पर जा रही इस फिल्म में राहुल बोस, आयशा धारकर और विनय पाठक मुख्य भूमिकाओं में हैं।

सफाई और पर्यावरण की समस्या को चुटीले अंदाज में छूती इस फिल्म के निर्माण में मुंबई की महानगरपालिका पूरा सहयोग दे रही है। ऐसी खबर है कि उनके कर्मचारी भी इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे।

मुंबई में सफाई की जरूरतों को अनोखे अंदाज और नाटकीय ढंग से चित्रित करती इस फिल्म की प्रेमकहानी भी अनूठी है। चकाचक मुंबई का निर्माण सुनील शेट्टी की कंपनी पॉपकार्न कर रही है।

-अजय ब्रह्मात्मज
संजय झा की चकाचक मुंबई

Friday, November 16, 2007

साफ सफाई पर सुनील शेट्टी बनाएंगे फिल्म

स्वच्छता मुहिम की शुरुआत करते हुए फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि स्वच्छता के इस मुहिम में मैं पूरी तरह से बीमएसी के साथ हू और इस मुहिम का समर्थन करते हुए एक फिल्म भी बनाने जा रहा हू। जिसमें कि बीएमसी हमारी मदद कर रही है। इस फिल्म का निर्देशन संजय झा करेंगे और एक मनोरंजक और सफाई का संदेश देने वाली फिल्म होगी। उन्होंने बताया कि तीन महीने में फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी।

'क्लीन-अप चकाचक मुम्बई'

"Chakachak [spick and span] Mumbai"

India's Manhattan loses sheen

Litterbugs be warned

Mumbai’s litter cops

Sunil Shetty Announces His Next Film \'Mumbai Chakachak\' At BMC Office

Mumbai Chakachak

Shetty’s film has a social message

Shetty’s film has a social message